बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

बाइक सवार ने ही घायल मो दाऊद को पहुंचाया अस्पताल

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 11, 2026 8:20 PM

दिल्ली से एक साल बाद लौट रहा था घर अररिया. जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुर्केली चौक समीप महादलित बस्ती स्थित सड़क पर एक बाइक व साइकिल सवार में टक्कर हो गयी. इसके बाद साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने बाइक को अपने कब्जे में लिया. वहीं अज्ञात बाइक सवार ने अपने परिजनों को कार से बुलाकर घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर जोकीहाट पुलिस में शामिल एसआइ पंकज कुमार अस्पताल पहुंचे और मृतक का पंचनामा किया. घटना की सूचना मिलने पर देर रात जोकीहाट के भंसिया वार्ड संख्या 04 के वार्ड सदस्य मो रईसउद्दीन मृतक के परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचकर पुलिस को मृतक की जानकारी दी. वार्ड सदस्य मो रईसउद्दीन ने बताया कि मृतक मो दाऊद पिता हाजी अजीमउद्दीन ग्राम पंचायत राज भंसिया वार्ड संख्या 04 निवासी है. जो एक साल दिल्ली में रहकर वहां काम करता था. इसी दौरान गत को शनिवार दिल्ली से बस द्वारा अररिया बैरगाछी चौक पर 08 से 09 के बीच पहुंचा. अपना सारा सामान टोटो से भंसिया अपने घर भिजवा दिया. वहीं दिल्ली से बच्चों के लिए साइकिल लाया था. जिस साइकिल से वह अपने घर जा रहा था. इसी दौरान जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुर्केली चौक समीप महादलित बस्ती स्थित सड़क पर एक बाइक सवार से साइकिल की टक्कर हो गयी. जिसमें भंसिया निवासी मो दाऊद काफी घायल हो गये. इसके बाद उसे कार रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 38 एएफ 1283 से अस्पताल पहुंचाया गया. पहुंचाने के बाद बाइक व कार सवार अस्पताल से फरार हो गया. इधर वार्ड सदस्य ने बताया कि देर रात्रि घटना की जानकारी मिलने पर परिजन, ग्रामीण के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक की सारी जानकारी जोकीहाट पुलिस को दी. इधर रविवार की संध्या मृतक के परिजन ने बताया कि कब्जे में ली गयी बाइक संख्या के साथ घटनास्थल पर आयी कार संख्या को साक्षी बनाकर मृतक की मौत से जुड़ा आवेदन जोकीहाट थाना में दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है