स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
कुर्साकांटा. शनिवार को गश्ती के दौरान कुर्साकांटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति स्मैक की डिलीवरी देने सौरगांव के रास्ते ताराबाड़ी थाना क्षेत्र आ रहा है. सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष, सीओ आलोक कुमार सहित वरीय पदाधिकारी को देते हुए कविलाशा चौक के समीप वाहन जांच लगाया गया. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति सौरगांव तरफ से आ रहा था. वाहन जांच कर रहे पुलिस बल को देखते ही बाइक सवार भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बाइक सवार फारबिसगंज थाना क्षेत्र के तिरस्कुंड समौल वार्ड संख्या 08 निवासी विशाल कुमार पिता मनोज दास व कुआड़ी थाना क्षेत्र के डाढ़ापीपर वार्ड संख्या 14 निवासी पंकज कुमार ततमा पिता धर्मनाथ ततमा की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पंकज कुमार ततमा के पैकेट से 05.20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
