नशा व तस्करी पर बरतें सख्ती : डीएम

एनसीओआरडी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 11, 2026 8:27 PM

अररिया. जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी व अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. तस्करों की धर-पकड़ की प्रक्रिया तेज होगी. एनसीओआरडी जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विनोद दूहन ने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में सख्त निर्देश दिये हैं. बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी व अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर विस्तृत रणनीति पर विचार किया. बैठक में जिलाधिकारी ने जिला औषधि निरीक्षक को थोक व खुदरा विक्रेताओं की जांच का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी को अवैध रूप से बाजार में बेचे जाने वाले लहसून व सेब पर निगरानी करने व अधीक्षक मद्य निषेध को जिले में चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के लिये निर्देशित किया है. वहीं एसएसबी, पुलिस व मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए भारत-नेपाल की सीमा क्षेत्र में लगातार निगरानी का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी ने पंचायत स्तर पर नशीले पदार्थ की खेती न हो इसके लिये विशेष रूप से सतर्क रहने का आदेश पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को दिया व नशीले पदार्थ के सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिये सघन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया. कृषि विभाग के अधिकारियों को इसे लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया व आपसी समन्वय बना कर ऐसे किसी भी मामले में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया. बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस, कृषि, एसएसबी सहित संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है