153 ग्राम गांजा के साथ तीन गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 11, 2026 8:44 PM

नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर दो वारंटियों सहित एक होटल संचालक को 153 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करते हुए रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में पलासी वार्ड संख्या दो निवासी राजकुमार साह पिता योगेंद्र साह, मृदौल निवासी विजय मंडल पिता उमेश मंडल व रेवाही निवासी मो साबिर पिता स्वर्गीय लतीफ बताया जा रहा है. मालूम हो कि राजकुमार साह पलासी में होटल संचालित करते हैं. इसी बीच किसी व्यक्ति के नरपतगंज पुलिस को गांजा रखने की सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस टीम ने होटल पहुंचकर युवक को 153 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद युवक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराया गया. वहीं मो साबिर पर न्यायालय से वारंट निर्गत था तो विजय मंडल को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 153 ग्राम गांजा के साथ होटल संचालक सहित तीनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है