कार व बाइक की टक्कर में दो घायल

ग्रामीणों ने किया रोड जाम, पुलिस ने जब्त की कार

By PRAPHULL BHARTI | December 7, 2025 8:38 PM

भरगामा. भरगामा थाना क्षेत्र स्थित सुकेला मोड़ के पास रविवार की सुबह एक कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से चैनपुर (थाना श्रीनगर, जिला मधेपुरा) के दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान 35 वर्षीय मो अनवारुल हक पिता मो फरीद व 25 वर्षीय मो आदिल पिता मो शब्बीर के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उन्हें भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया व चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना मिलते हीं एसआई सोनू कुमार सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गयी. पीड़ित पक्ष को आवेदन देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है