आग से दो घर जले, लाखों की क्षति

शादी के लिए रखे गये कीमती जेवर, फर्नीचर, गोदरेज व ट्रंक जले

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 30, 2025 7:24 PM

-4-प्रतिनिधि भरगामा प्रखंड के नया भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से दो घर जल गये. घटना विधवा जुबेदा खातून के घर से शुरू हुई. आग की चपेट में जुबेदा खातून व उनके परिजन के दो मकान आ गये. जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. घर में रखे गेहूं, चावल, कपड़े, नकद रुपये, लड़की की शादी के लिए रखे गये कीमती जेवरात, फर्नीचर, गोदरेज, ट्रंक व आवश्यक कागजात जलकर खाक हो गये.आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व घरेलू संसाधनों से घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. पीड़िता विधवा जुबेदा ने सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की है. इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि आग लगने की घटना की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है