प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

एक सप्ताह में कार्य शुरू होने की संभावना

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 16, 2026 6:45 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के जयनगर पंचायत में प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्र को लेकर विद्युत विभाग की ओर से पहल तेज कर दी गयी है. इस क्रम में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ने स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उपकेंद्र के लिए चिह्नित भूमि, पहुंच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, लाइन विस्तार व उपकरणों की स्थापना से जुड़ी संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं लगभग पूरी कर ली गयी है. एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ किये जाने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि उपकेंद्र के निर्माण से जयनगर पंचायत सहित आसपास के गांवों को स्थिर व निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र कार्य शुरू कराने की मांग की. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि कार्य की गुणवत्ता व समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जायेगा ताकि निर्धारित अवधि में उपकेंद्र को चालू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है