तालाब में डूबने से किशोर की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By PRAPHULL BHARTI | January 16, 2026 8:09 PM

परवाहा. शुक्रवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 में तालाब में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर कुंदन कुमार यादव की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार कुंदन कुमार यादव भैंस चराने गया था. भैंस चराने के बाद तालाब में भैंस को नहला रहा था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से कुंदन कुमार यादव तालाब में डूब गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकाला. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने बताया कि हमें इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है. परिजनों के द्वारा लिखित सूचना नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है