470 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे पथरदेवा बीओपी एसएसबी कैंप के प्रभारी उप निरीक्षक सूरत सिंह चौहान व बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर साहू की संयुक्त कार्रवाई में सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर 470 बोतल कफ सिरप के साथ पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड संख्या 20 निवासी सोहराब बैठा पिता सुरफान बैठा व सुरफान बैठा है. कैंप प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जवानों के द्वारा कागजी कार्रवाई कर जब्त सामग्री के साथ बथनाहा पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजवीर साहू ने बताया कि गिरफ्तार पिता-पुत्र से आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
