छात्रों को दें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : एसडीओ
एसडीओ ने डॉ भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर उत्तर पंचायत में स्थित शिक्षण संस्थान पल्स टू डॉ भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का शुक्रवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने औचक निरीक्षण किया. एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के विधि व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था, बच्चों को दी जाने वाले भोजन के अलावा हॉस्टल आदि का जायजा लिया. मौजूद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सह विद्यालय प्रबंधक को आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. बताया जाता है कि एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, पठन-पाठन, अनुशासन व विद्यालय में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर बेहतर तरीके से मॉनिटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि बिना अनुमति के विद्यालय से बाहर बच्चे नहीं जा सकते हैं. आगंतुक पंजी को अपडेट रखें, विद्यालय में आने जाने वाले का उद्देश्य पंजी में लिखा जाए, यही नही गार्ड के उपर भी सख्त मॉनिटरिंग करें. मौके पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सह विद्यालय प्रबंधक बसंत कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य संतोष कुमार साहू, शिक्षकों में नवनीत कुमार, खोज नारायण साह, श्यामराज सिंह गौतम, समीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
