उप स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने किया आकलन

इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाना है

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 16, 2026 8:41 PM

कुर्साकांटा. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में गुरुवार को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत चेकलिस्ट के अनुसार पीयर असेसमेंट को लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र कुआड़ी का आकलन किया गया. आकलन टीम में शामिल पीएचसी प्रभारी पलासी डॉ जहांगीर आलम के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार भी शामिल थे. इस दौरान प्राप्त चेकलिस्ट के अनुसार स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बारीकी से जायजा लिया गया. अधिकारियों ने कहा कि कायाकल्प दिशा-निर्देश के तहत उपस्वास्थ्य केंद्र कुआड़ी का मूल्यांकन स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबंधन व सेवा गुणवत्ता के आधार पर चेक लिस्ट के माध्यम से किया गया है. इस मूल्यांकन रिपोर्ट को जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा जिससे बेहतर स्वास्थ्य ढांचे व सेवाओं के लिए प्रोत्साहन या पुरस्कार का अंतिम निर्णय लिया जा सके. टीम ने बताया कि इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर में सुधार लाना व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. इस मौके पर डॉ प्रिया कुमारी आनंद, सीएचओ विकास कुमार, ऑपरेटर इजहार आलम, एएनएम पम्मी कुमारी, स्टाफ नर्स ममता कुमारी, सलाउद्दीन सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है