अभाविप ने विद्यालय में किया पौधरोपण

शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधा लगाना जरूरी

By PRAPHULL BHARTI | January 16, 2026 8:50 PM

फारबिसगंज. स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अभाविप फारबिसगंज इकाई द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को स्थानीय शिक्षण संस्थान भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर मंत्री आयुष भगत के नेतृत्व में संपन्न हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना व प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा. इस दौरान अभाविप सदस्यों व छात्राओं ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर प्रांत एसएफडी सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव, प्रिंस कश्यप, नगर कार्यालय मंत्री अभिनव सुदर्शन, कॉलेज अध्यक्ष सूर्यनंदन ऋषि, नगर कार्यकारिणी आदित्य झा, अभिनव कुमार सहित अन्य अभाविप सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है