132 बोतल कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर को किया जोगबनी थाने के हवाले

By PRAPHULL BHARTI | January 16, 2026 7:49 PM

जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी के जवानों ने 132 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई टिकुलिया बस्ती के पास आई समवाय जोगबनी की गश्ती पार्टी द्वारा की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मो असगर अली पिता स्व खलील मियां निवासी गांव पुरबारी झिरवा, थाना सिमराहा जिला अररिया के रूप में हुई है. एसएसबी ने कागजी प्रक्रिया के बाद उक्त तस्कर को जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया. 8

—-

तीन लाख नेपाली मुद्रा के साथ नेपाली युवक धराया

जोगबनी. एसएसबी 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल से लेकर आ रहे तीन लाख नेपाली मुद्रा के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया. बीसीपी गेट के पास हुई कार्रवाई में एससीबी 56 वीं वाहिनी के “आई” समवाय जोगबनी की टीम ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180 (पीपी-68) के समीप से यह कार्रवाई की. उक्त युवक के पास से एसएसबी ने 03 लाख नेपाली मुद्रा व एक बाइक जब्त की है. गिरफ्तार युवक की पहचान सुरेश खवाश पिता बल बहादुर खवाश, निवासी विराटनगर 19, जिला मोरंग (नेपाल) के रूप में की गई है. एसएसबी ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी सहित जब्त नेपाली मुद्रा व जब्त बाइक को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया.9

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है