शिक्षा सेवक संयुक्त जिला कमेटी का हुआ गठन

विभिन्न योजनाओं की देंगे जानकारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 16, 2026 6:16 PM

सरताज आलम अध्यक्ष व सुशील बने सचिव अररिया. लंबे समय के बाद टोला सेवक व तालीम के जिला कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. अब अलग-अलग कमेटी की जगह शिक्षा सेवक संयुक्त जिला कमेटी का नये सिरे से गठन किया गया. अररिया शिवपुरी वार्ड में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी नौ प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व शिक्षा सेवक शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता शिक्षा सेवक विनय कुमार रजक ने की. सर्वसम्मति से सरताज आलम को संयुक्त शिक्षा सेवक समन्वय समिति का जिलाध्यक्ष बनाया गया. वहीं सुशील कुमार रजक को जिला सचिव व विनय कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. बाकी कमेटी में पूर्व के पदाधिकारी ही रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र रजक, अजय कुमार, गोपाल रजक, इंद्रजीत ऋषिदेव, अशोक पंडित, उमानंद रजक, विपिन कुमार, रंजन कुमार, छोटू कुमार के अलावा अन्य शिक्षा सेवक मौजूद थे. शिक्षा सेवक संयुक्त जिला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को जिला भर के शिक्षा सेवक ने बधाई दी है. मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा संचालित महादलित दलित व अल्पसंख्यक अक्षर आंचल योजना में अररिया जिला के विभिन्न प्रखंडों में लगभग एक हजार शिक्षा सेवक कार्यरत है. जो स्कूलों में कमजोर बच्चों, साक्षरता केंद्रों पर महिलाओं को साक्षर करने के साथ साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाते हैं. नये अध्यक्ष सरताज आलम व सचिव सुशील कुमार रजक ने कहा कि संयुक्त जिला कमेटी को मजबूत करना व शिक्षा सेवक के अधिकारों की लड़ाई लड़ना संघ की प्राथमिकता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है