चार जनवरी को निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा को ले जोगबनी एसएसबी कैंप में हुई बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 29, 2025 7:05 PM

जोगबनी. चार जनवरी को जोगबनी मुख्य सीमा से एसएसबी द्वारा निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर जोगबनी एसएसबी कैंप में एसएसबी कमांडेंट आइपीएस शाश्वत कुमार के नेतृत्व में एक बैठक हुई. जिसमें पत्रकारों सहित आम लोग शामिल हुए. बैठक में जोगबनी बीसीपी गेट से जोगबनी थाना तक निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर चर्चा हुई व लोगो से तिरंगा यात्रा को लेकर उनके सुझाव लिये. वहीं उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा सुबह 09 बजे वीसीपी गेट से निकलेगी जो जोगबनी थाना तक जायेगी. उन्होंने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ आम लोगों की भी सहभागिता रहेगी. वहीं रविवार को हुई बैठक में पार्षद विक्रम सिंह, राजेश पूर्वे, राहुल चौधरी, विक्रम साह के साथ हीं एसएसबी के मदन मोहन भट्ट, जोगबनी कैंप प्रभारी हरेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है