दुकान में चोरी, थाना में दिया आवेदन

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 5, 2026 9:53 PM

परवाहा. रानीगंज बाजार स्थित एक बिस्कुट दुकान से दो लाख रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर बिस्कुट दुकानदार विश्वजीत दास ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर बताया है कि हम बंगाल से बिस्कुट लाकर रानीगंज बाजार में बेचते हैं. सोमवार को दिन के आठ से नौ बजे के बीच में दुकान में रखा दो लाख रुपये नगद जो बक्सा में रखा था. बक्सा का ताला को तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया. आवेदन में उन्होंने घटना का वारदात सीसीटीवी में कैद होने की बात कही है. इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है