शव को सड़क पर रख कर किया प्रदर्शन

जाम के कारण आवागमन हो गया बाधित

By PRAPHULL BHARTI | January 7, 2026 8:04 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 पर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को ट्रक की ठोकर से 25 वर्षीय बाइक सवार मिथलेश कुमार पिता कुनु लाल ऋषिदेव उर्फ बौकू ऋषिदेव की मौत हो जाने के बाद मृतक के आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की संध्या शव को घटना स्थल पर रखकर फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन करने से सड़क के दोनों साइड छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आवागन बाधित हो गया. शव को बीच सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने व ठोकर मारने वाले ट्रक व चालक पर केस कर कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष अनि सत्येंद्र कुमार गुप्ता अपने सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को स्थानीय गणमान्य लोगों के सहयोग से समझा बुझा कर शांत करते हुए जाम हटवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है