क्विज में छात्राओं ने दिखायी अपनी प्रतिभा

मेधावी छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 7, 2026 7:56 PM

अररिया. जल-जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित क्विज ने विद्यालय स्तर से ही बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, जल-संवर्धन व सामाजिक चेतना की अलख जगायी. इस क्रम में विद्यालय स्तर पर चयनित छात्राओं ने जिला स्तर तक पहुंचकर अपनी मेधा, लगन व आत्मविश्वास से उल्लेखनीय सफलता अर्जित की. जिला स्तरीय क्विज में आंचल कुमारी ने प्रथम स्थान, अमृता कुमारी ने द्वितीय स्थान व राधिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया. दिनांक 07 जनवरी 2025 को आयोजित सम्मान समारोह में डीएम ने इन तीनों मेधावी छात्राओं को जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 6000, द्वितीय स्थान के लिए 5000 व तृतीय स्थान के लिए 4000 की नगद पुरस्कार राशि के साथ-साथ प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. समारोह में उपस्थित डीइओ संजय कुमार ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में रचनात्मक सोच, पर्यावरणीय चेतना व सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करती हैं. इस उल्लेखनीय उपलब्धि से विद्यालय परिसर, अभिभावकों व क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है