नयी चेतना कार्यक्रम का आयोजन

लैंगिक भेदभाव दूर करने का हो रहा प्रयास

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 7, 2026 8:33 PM

अररिया. महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से सूबे की सरकार हमेशा जीविका के लिए काम करती है. जीविका के अंदर लैंगिक भेदभाव कम हो. इसको ध्यान में रखते हुए इन दिनों नयी चेतना कार्यक्रम आयोजित किया जा है. ताकि जीविका दीदियों के अंदर भी लैंगिक समानता के लिए जागरूकता आ सके. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, महिलाओं व पुरुषों दोनों में संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है. ग्रामीण भारत में लिंग-आधारित हिंसा के खिलाफ समुदाय आधारित जागरूकता व सक्रियता को बढ़ावा देना है. महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, आत्म-निर्भरता व आर्थिक भागीदारी को मजबूत करना है. कार्यक्रम में इसपर विशेष रूप से चर्चा की गयी. इस अभियान के तहत जिला व प्रखंड स्तर पर कार्यशालाएं व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. जहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भाग ले रही हैं. इनमें कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, लूडो, सांप व सीढी का खेल आदि खेल शामिल है. यह अभियान अररिया जिले के सभी प्रखंडों में जारी है. जिसमें जीविका दीदियां बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से लिंग समानता, सामाजिक कुरीतियों का विरोध, महिला सुरक्षा, डिजिटल सुरक्षा व आर्थिक सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी जीविका दीदियों का ध्यान केंद्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है