परेड में भाग लेने वालों को किया जायेगा सम्मानित
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक
फारबिसगंज. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल स्तरीय बैठक एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मौजूद कनीय पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के महत्वपूर्ण सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद कहा कि मुख्य झंडोत्तोलन समारोह स्थल पर एनसीसी के कैडेट्स व अन्य स्कूल के बच्चों द्वारा परेड किया जायेगा. पैरेड के पूर्वाभ्यास मुख्य झंडोत्तोलन समारोह स्थल काली मेला मैदान में 21 व 22 जनवरी को किया जायेगा. एसडीओ ने आगे कहा कि पैरेड में भाग लेने वाले प्लाटून कमांडर व स्कूली बच्चों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था व व्यक्तियों को भी मुख्य झंडोत्तोलन स्थल पर अनुमंडल प्रशासन पुरस्कृत व सम्मानित करेगा. गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये जाने पर चर्चा की गयी. इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप ईओ रणधीर लाल, जोगबनी नप के परवेज आलम, समाजसेवी वाहिद अंसारी, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
