बटराहा में हुआ जलसा का समापन
आपसी समरसता को मधुर करने पर बल
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया स्थित मदरसा इस्लामिया मुस्लिम टोला बटराहा में शनिवार को आयोजित एक दिवसीय जलसा का समापन हुआ. जलसा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधान विजय कुमार मंडल मौजूद थे. पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने आयोजित जलसा को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है. जब छात्र के एक हाथ में कंप्यूटर हो तो दूसरे हाथ में धार्मिक ग्रंथ भी. मदरसा कमेटी को मदरसा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ आपसी समरसता को मधुर करने की बात कही. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सुपौल के मौलाना फिरोज आलम नदवी, बनारस से अब्दुल गफ्फार सल्फी, झारखंड से अब्दुल्ला काफी, पश्चिम बंगाल के मालदा से बदरूद दोजा मजहरी, कमेटी के सचिव मो शाहजहां, मो अबू तलहा, अब्दुल हई, मौलाना इलियास सल्फी, मास्टर कलीमुल्लाह, मो अशफाक हुसैन, अफजल हुसैन, मुस्तफा सनावली, वसीम अख्तर्ज, वसीम अख्तर सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
