राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने परवाहा पहुंच सुनी लोगों की समस्या

बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लू बासकी सोमवार को फारबिसगंज प्रखंड की परवाहा पंचायत के वार्ड 07 में पहुंच स्थानीय लोगो के साथ सीधा संवाद कर उनके समस्याओं को सुना व मौजूद स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को लोगों की समस्या के समाधान व मामले के निष्पादन को ले कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 30, 2025 6:50 PM

फारबिसगंज. बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लू बासकी सोमवार को फारबिसगंज प्रखंड की परवाहा पंचायत के वार्ड 07 में पहुंच स्थानीय लोगो के साथ सीधा संवाद कर उनके समस्याओं को सुना व मौजूद स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को लोगों की समस्या के समाधान व मामले के निष्पादन को ले कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. स्थानीय लोगों ने बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लू बासकी का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया. मौके पर आयोग के सदस्य ने कहा कि स्थानीय लोगों ने अनुसूचित जनजाति आयोग में आवेदन दिया था, जिसके आलोक में स्थल पर पहुंच मामले की बारिकी से जानकारी लिया है. उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने को की अपील करते हुए कहा कि सरकार आदिवासी समाज के उत्थान व उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. भूमि विवाद से जुड़े उक्त मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन रहने की बातें कहीं. कहा कि इसकी जांच चल रही है. स्थानीय लोगों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आयें जमीन के नाम पर किसी तरह की उगाही करने वाले से सावधान रहें. मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीसीएलआर अमित कुमार, सीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा स्थानीय लोगों में मुख्य रूप से रुपलाल सोरेन, सुरेश मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, रामदेव हेमब्रम, अजय हांसदा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है