आनंद विहार-जोगबनी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

लोगों में हर्ष

By Prabhat Khabar | April 18, 2024 6:34 PM

फारबिसगंज. यात्रियों की भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रचंड गर्मी के महीने में उन्हें राहत देने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड ने आनंद विहार -जोगबनी के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की घोषणा की है व इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी है. ट्रेन संख्या 04010 समर स्पेशल आनंद विहार से आगामी 30 अप्रैल से 25 मई के बीच प्रत्येक मंगलवार को जोगबनी के लिए चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 04009 के रूप में प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोगबनी से आनंद विहार को लौटेगी. कुल 9 ट्रिप वाली यह ट्रेन आनंद विहार से रात्रि 11:45 पर रवाना होगी जो कि गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, बस्ती, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर ,बरौनी ,कटिहार होते हुए बृहस्पतिवार को अहले सुबह 5:20 पर जोगबनी पहुंचेगी व वहां से प्रातः 9:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी तथा शुक्रवार को सांयकल 4:05 पर आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार से आने के क्रम में यह ट्रेन प्रातः 4:40 में फारबिसगंज पहुंचकर 4:45 के पर जोगबनी के लिए खुलेगी तथा वापसी में प्रातः 9:20 पर फारबिसगंज पहुंचकर 9:25 पर आनंद विहार के लिए खुलेगी.इस ट्रेन का संयोजन में 18 कोच स्लीपर क्लास के होंगे जबकि दो सामान्य श्रेणी के, तथा भाड़ा स्पेशल फेयर होगा. इसका आरक्षण रेलवे कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली में उपलब्ध है. रेलवे बोर्ड द्वारा इस समर स्पेशल ट्रेन को चलाई जाने की घोषणा का कटिहार मंडल की रेल परामर्शदात्री सदस्य विनोद सरावगी, एसोसिएशन के सदस्य बछराज राखेचा, सदस्य राकेश रोशन, रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, आजातशत्रु आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए रेल प्रशासन के प्रति आभार जताया है.

Next Article

Exit mobile version