दुकानदार ने ग्राहक के साथ की मारपीट

घायल ग्राहक ने दर्ज कराया मामला

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 5, 2025 8:13 PM

नरपतगंज. नरपतगंज बाजार स्थित एक चप्पल दुकानदार ने बुधवार को एक ग्राहक को मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज करने के बाद नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में घायल युवक मतनाजा निवासी रामप्रवेश यादव पिता अनिल यादव बताया कि चप्पल की खरीदारी को लेकर बुधवार की शाम नरपतगंज बाजार के एक दुकान पहुंचे. जहां चप्पल पसंद नहीं होने के बाद दूसरे दुकान किशोर राउत के दुकान में चप्पल की खरीदारी करने लगे. इसी बीच पड़ोसी के दुकानदार ने आक्रोशित होकर दुकान में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घायल युवक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है