दरवाजे पर लगी स्कॉर्पियो की चोरी
थाने में दर्ज कराया मामला
अररिया. नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज गेट के समीप से स्कॉर्पियो चोरी कर ली गयी है. कार से आये चोरों ने डिजिटल तरीके से स्कॉर्पियो का लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. नगर थाना से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित महिला कॉलेज के गेट के समीप गुरुवार की रात्रि 01 बजकर 22 मिनट से 01 बजकर 39 के बीच चोरों ने दरवाजे पर लगी स्कॉर्पियो की चोरी कर ली. सीसीटीवी कैमरा में चोरी की पुरी वारदात कैद हो गयी. घटना के बाबत गाड़ी मालिक सविता झा पति ललन झा ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है. गाड़ी मालिक ललन झा ने बताया की बुधवार की शाम चालक नुनुलाल गोस्वामी स्कॉर्पियो वाहन को घर के सामने पार्क कर चला गया था. जब आज सुबह करीब 09 बजे जब गाड़ी लेने आया तो गाड़ी वहा से गायब था. एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि स्कॉर्पियो चोरी का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा. टेक्निकल टीम के द्वारा जांच किया जा रहा. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
