नये वर्ष में होगा सत्संग का आयोजन
सत्संग को लेकर सत्संग भवन में बैठक
कुर्साकांटा. आगामी अप्रैल 2026 में विशाल सत्संग का आयोजन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी स्थित सत्संग भवन में रविवार को बैठक की गयी. जिसमें आगामी दिनों राष्ट्रीय संत असंगदेव जी महाराज लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के सानिध्य में सत्संग प्रवचन कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक में आवश्यक निर्णय लिये गये. बैठक की जानकारी देते विद्यानंद बाबा ने बताया कि सत्संग भव्य होगा. इसे लेकर तैयारी पूर्व से ही शुरू करनी पड़ेगी. बैठक में कार्यक्रम की पूर्व तैयारी, चंदा संग्रह, कार्यक्रम स्थल सहित अन्य आवश्यक विषयों पर गहन चर्चा की गयी. बैठक में कार्यक्रम को लेकर सबों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया गया. इस मौके पर रामकृष्ण बाबा, किशन यादव, कृष्ण मुरारी साह, दीनानाथ सिंह, संवेदक संजय कुमार सिंह, श्याम लाल साह, बलराम साह, भोला प्रसाद साह, ओमकुमार साह, बैद्यनाथ सिंह, उमेश कुमार साह, देवानंद मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
