बैट्री व टोटो पार्ट्स के थोक विक्रेता के शो रूम से नकद समेत 15 लाख की चोरी
फारबिसगंज-रानीगंज एसएच 77 व बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के समीप स्थित शिवा इंटरप्राइजेज का मामला
फारबिसगंज फारबिसगंज-रानीगंज एसएच 77 व बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के समीप स्थित शिवा इंटरप्राइजेज नामक बैट्री व टोटो के पार्ट्स के थोक विक्रेता के शो रूम में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने छत के सहारे प्रवेश कर शो रूम में नकद समेत लगभग 15 लाख रुपये से अधिक के चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि चोरी की घटना उक्त शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. इसमें दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहा है. शो रूम के प्रोपराइटर रमेश कुमार ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटरशिप उनकी पत्नी मौसमी देवी के नाम से है. उन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम वे अपने उक्त शो रूम को अच्छी तरह से बढ़ा कर घर चले गये. मंगलवार के सुबह में जब शोरूम का शटर खोल कर अंदर गये, तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. नकद समेत पार्ट्स आदि शो रूम से गायब है. उन्होंने बताया कि चोरों ने छत का गेट को तोड़ कर शो रूम के अंदर प्रवेश कर 100 पीस बैट्री, जिसमें एक बैट्री की कीमत 10 हजार रुपये है. 05 पीस बैट्री, जिसमें एक बैट्री की कीमत 65 हजार रुपये है. इसके अलावा एक एलसीडी टीवी व डेढ़ से दो लाख के कीमती स्पेयर पार्ट्स व 10 से 15 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. प्रोपराइटर ने कहा कि अभी स्टॉक को मिलाया जा रहा है. स्टॉक मिलान होने के बाद ही कितना का चोरी हुआ है. इसका सही आंकलन हो पायेगा. लेकिन अब तक जो आंकलन हुआ है उसमें प्रथम दृष्टया नकद समेत लगभग 15 लाख रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे व शो रूम के प्रोपराइटर से चोरी की घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
