नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार

पुलिस कर रही मामले की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 8:46 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण क्षेत्र में 13 वर्षीय एक नाबालिग से दुष्कर्म किया और फरार हो गया. बताया जाता है कि घटना के बाद पीड़ित नाबालिग के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पुलिस से घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है. घटना के संदर्भ में आवेदक ने बताया है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री लकड़ी लाने खेत में गयी थी. खेत में लकड़ी का बोझा उठाने के लिए एक युवक को बोला इसके बाद उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक के सहयोग से उसने उसकी पुत्री का मुंह दबाकर मकई के खेत में ले गया. जहां एक आरोपित ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद डरी सहमी उसकी पुत्री ने घटनास्थल के समीप एक अन्य व्यक्ति के घर में जाकर इसकी जानकारी दी. इधर नाबालिग से दुष्कर्म होने की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस पीड़ित बालिका का मेडिकल जांच कराने में जुटी है. इस संदर्भ में एसडीपीओ ने कहा कि पीड़िता के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है