मदरसा तक पहुंचने वाला रास्ता हुआ जर्जर

राहगीरों ने की सड़क मरम्मत कराने की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 12, 2026 9:54 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के विषहरिया पंचायत के छर्रापट्टी गांव स्थित इमदादुल गुरुवा मदरसा तक जाने वाला एकमात्र पहुंच पथ पूरी तरह जर्जर होकर जानलेवा बन चुका है. यह मार्ग न सिर्फ स्थानीय ग्रामीणों, बल्कि मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व यहां आने वाले प्रशासनिक व सामाजिक लोगों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर रहा है.स्थानीय लोगों के अनुसार मदरसे में प्रतिदिन दर्जनों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. लेकिन बदहाल सड़क के कारण उन्हें हर दिन जोखिम भरे हालातों से गुजरना पड़ता है. रास्ता जगह-जगह से टूटा हुआ है व थोड़ी सी चूक किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है. लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में असलम बेग ने बताया कि मदरसा तक पहुंचने वाला यह एकमात्र मार्ग लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है. सड़क के किनारे स्थित पोखर के कारण स्थिति ओर भी भयावह हो गई है. इसके बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है