ड्रग इंस्पेक्टर ने की दवा दुकान की जांच

जांच से दवा दुकानदारों में हड़कंप

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 12, 2026 9:07 PM

सिकटी. प्रखंड के सिकटी बाजार स्थित सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता के साथ एक्ससाइज इंस्पेक्टर सोने लाल ने संयुक्त रूप में दवाई दुकानों की औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में कही से भी किसी दुकान नशीली दवाई नहीं पाई गयी. जानकारी देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिकटी बाजार अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे होने के कारण बिना लाइसेंस की दवा दुकान चलाया जा रहा है. जिसमें नशीली दवाओं की बिक्री होने की बात सामने आई थी. पर औचक निरीक्षण के क्रम में ऐसे कोई दवा दुकान बिना लाइसेंस की नहीं थी. सूचना मिली थी कि कुछ दुकानों में नशीली दवा के साथ ड्रग्स भी चोरी छिपे बेची जाती है. सूचना निराधार थी कही से भी कोई अवांछित व प्रतिबंधित दावा नहीं मिली. उन्होंने बताया कि यह जांच नियमित होती रहेगी इस दौरान अगर बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाते पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनपर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है.ऐसे लोग जिनको लाइसेंस नही है तत्काल दुकान बंद कर दे अन्यथा दंड के भागीदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है