85 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

गश्ती के दौरान मिली सफलता

By MRIGENDRA MANI SINGH | January 12, 2026 8:22 PM

सिकटी.सिकटी पुलिस ने रविवार की रात्रि कुचहा धाता गांव के समीप से 85 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया गया. मौके पर से तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली की धाता बार्डर पर शराब की तस्करी होने वाली है. पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थान पर बाइक सवार को रोकने इशारा किया गया. बाइक चालक बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. बाइक संख्या बीआर 38 एके 5376 की तलाशी लेने पर 85 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जिसे जब्त कर थाना लाया.

——-

54 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिकटी. बरदाहा पुलिस ने रविवार की संध्या बेंगा गांव से एक व्यक्ति को 54 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बरदाहा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बेंगा में चोरी छुपे नेपाली शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस द्वारा छापामारी कर बेंगा वार्ड संख्या 07 के शंभु मंडल पिता धुरी मंडल के चापाकल के पास से 54 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है