भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानंद को पढ़ें
स्वामी विवेकानंद की मनायी जयंती
अररिया. अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर महिला महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया गया व स्थानीय परिषद कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो अनिल मिश्रा ने की. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विवि के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभिनव कुमार सिंह व प्रो अनिल मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आधुनिक भारत के महान चिंतक, महान देशभक्त, युवा संन्यासी व आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे. गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर ने एक बार कहा था कि यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानंद जी को पढ़ें. उसमें सब कुछ सकारात्मक पायेंगे. विवेकानंद जी ने भारत से आह्वान किया, उठो, जागो, लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत. यही वह ध्वनि है, जिसने इस राष्ट्र को घोर निंद्रा से जगाया. एमपी सिंह ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नई जान फूंकने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय युवाओं में स्वाभिमान को जगाया व उम्मीद की नई किरण पैदा की. स्वामी जी का सोच था कि शिक्षा है, जीवन के लिए व जीवन है, वतन के लिए. उन्होंने कहा कि स्वामी जी का सपना था, भारत को विश्व गुरु बनाना. उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि यदि स्वामी जी के सपनों का भारत बनाना है तो क्षेत्रवाद, जातिवाद व धर्मवाद से ऊपर उठना होगा. इस संगोष्ठी समारोह में कॉलेज मंत्री कौशेन आलम, भोला राठौर, जितेंद्र प्रियांशु, विनीत कुमार ,अंशु आर्यन, सौरभ कुमार, जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, मोहन कुमार, अल्तमश, प्रिया रानी, लक्ष्मी कुमारी, सिमरन, जगदंबा वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
