पोलियो की खुराक बच्चों के लिए जरूरी

पोलियो अभियान की सफलता को लेकर एएनएम की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | December 8, 2025 8:19 PM

सिकटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी सिकटी में आगामी 14 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की सफलता को लेकर कर सोमवार को एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने की. आगामी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाली 05 दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. अभियान की सफलतापूर्वक संचालन के लिए एएनएम को प्रशिक्षण भी दिया गया. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाएं जा रहे नियमित टीकाकरण अभियान व गर्भवती महिलाओं सहित उनके बच्चों की देख भाल करते हुए उन्हें समय पर नियमित टीकाकरण करना एएनएम के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताया. वहीं शून्य से 05 साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. इस मौके पर सीएचसी के सभी चिकित्सक, सभी एएनएम, कार्यपालक सहायक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है