एनडीए ने बिहार में बिछा दिया सड़कों का जाल: सम्राट चौधरी

arariya election news 2025

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 5, 2025 7:38 PM

arariya election news 2025

फारबिसगंज में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सम्राट चौधरी ने किया चुनावी सभा को संबोधित.

arariya election news 2025फारबिसगंज. आजादी के बाद 55 वर्षों तक इस देश को कांग्रेस ने लूटा. जब ओबीसी को आरक्षण मिल रहा था तो राहुल जी के पिता जी माता जी विरोध कर रहे थे, उनकी दादी तो आरक्षण विरोधी ही थीं. यह बातें बुधवार को फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के सिरसिया चौक के समीप सुक्खी गांव में आयोजित एक चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि देश का सबसे ताकतवर नेता हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिसने सोने की चिड़िया नही बल्कि सोने का शेर बना कर आज दुनिया में दहाड़ रहे हैं. हमारी सरकार ने क्या किया व हमसे पहले वाली सरकार ने क्या किया ये जानने का हक आपको है. जिस बिहार में सड़क, बिजली पानी नहीं होता था लोगों को बाहर ही रहना पड़ता था आज स्थिति बदली है सड़कों का जाल बिछाया गया. भारत में अटल विहारी वाजपेयी जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व नीतीश कुमार ने ऐसा बिहार बनाया है कि आज साढ़े तीन से चार घंटे में पटना से अररिया पहुंच रहे हैं. फारबिसगंज से सीधा सिल्लीगुड़ी का रास्ता बन रहा है, सिल्लीगुड़ी से सीधा गोरखपुर कम समय में चले जायेंगे. जन सभा को गुजरात के सांसद देबू सिंह चौहान, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, आरएलएम के जिलाध्यक्ष विभाषचंद्र मेहता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, भाजपा नेता दिलीप मेहता, प्रताप नारायण मंडल, उद्यानंद मंडल, हम के जिलाध्यक्ष विष्णु ऋषिदेव सहित अन्य ने संबोधित किया. जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सम्राट, प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू मेहता, अश्वनी वर्मा, विपिन मेहता, मनोज झा, सुनील चौरसिया, सुधीर कुमार सिंह, दिलीप पटेल, अरुण मेहता, शेखर मेहता, प्रदीप मेहता, अशोक मेहता, राजेंद्र झा, अवधेश विश्वास, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जदयू नेता संजय राय सहित अन्य मौजूद रहे.34

लालू जी का बेटा कहते हैं हमें 20 महीना दीजिये

सड़को का जाल बिछा है. उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा कहते हैं कि उन्हें 20 महीना दीजिये तुम्हारे मम्मी पापा को तो 15 साल दिया उसने बे जुबान जानवरों का चारा ख़या. यही नहीं उपमुख्य मंत्री ने जन सभा में लालटेन का मतलब बताते हुए लालू प्रसाद व उनका परिवार को लालटेन बताया. कहा कि जीविका दीदी लोग को जो रुपये दिया गया है वह बिहार की बहनों का पैसा है, मोदी भैया व नीतीश भैया ने आपके खाते में दिया है, कोई लालू का बेटा या लालू के परिवार उसे वापस नहीं ले सकते हैं. उन्होंने फारबिसगंज के विधायक भाजपा व एनडीए प्रत्याशी विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी को इस बार के चुनाव में वोट देने व बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनाने का अपील किया.

जीविका दीदी ने चलाया जागरूकता अभियान

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में जीविका दीदी का विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. जानकारी देते जीविका बीपीएम राधेश्याम चौबे ने बताया कि मतदान मादाताओं का बहुमूल्य अधिकार है इसका पालन किया जाना चाहिए. इसे लेकर जीविका दीदी पंचायत वार लगातार मतदाताओं जागरूकता अभियान के तहत कहीं रंगोली बनाकर तो कहीं आम मतदाताओं के साथ रैली निकालकर आगामी 11 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर अपने-अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने की अपील कर रही रही है. बीपीएम ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने को लेकर मतदान अधिक से अधिक हो सके को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इस कार्य में जीविका दीदी की भूमिका सराहनीय रही.33

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है