क्षेत्र की समस्याओं को विधायक ने बजट सत्र में उठाया

बरसात में होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 7:12 PM

-7- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विधानसभा क्षेत्र की कई समस्याओं को उठाया. विधायक श्री केसरी ने कहा फारबिसगंज प्रखंड के तिरस्कुंड समौल वार्ड संख्या 02 बेलय ग्राम के हरदेव पासवान के घर से वार्ड -05 लहसुनगंज ग्राम तक सड़क कच्ची है. जिस कारण आमजन को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के महीनों में आवागमन बंद हो जाता है. कई बार विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की किरकिचिया पंचायत के महेशमुड़ी गांव में संजय यादव के घर तक जाने वाली सड़क कच्ची है. किसानों, छात्र-छात्राओं, मरीजों व आमजन को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उन्होंने कहा बजट सत्र में विधानसभा क्षेत्र के कई समस्याओं को रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है