मौलाना शाहिद आदिल को मदरसा बोर्ड पटना ने किया सम्मानित
बिहार के चार हजार मदरसाें के 13 प्रिंसिपल को किया सम्मानित
अररिया. बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना ने मौलाना शाहिद आदिल कासमी को एक समारोह के दौरान पटना में सम्मानित किया. मौलाना शाहिद आदिल को ये सम्मान उनके बेहतर कार्य के लिए दिया गया. बिहार मदरसा बोर्ड पटना के सौजन्य से पिछले दिनों सिन्हा लाइब्रेरी में आयोजित एक समारोह में इन्हें ये सम्मान दिया गया. मौलाना शाहिद आदिल कासमी मदरसा इस्लामिया यतीमखाना अररिया में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत हैं साथ ही वो अररिया जिला मदरसा शिक्षक एंड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व बिहार मदरसा संघ के वरीय सदस्य भी हैं. मौलाना को ये प्रतिष्ठित सम्मान उनके बेहतर कार्य व बेहतरीन प्रबंधन के लिए दिया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजय सिंह एमएलसी सह विधान परिषद में जद के सचेतक, एमएलसी मो खालिद अनवर, मदरसा बोर्ड पटना के चेयरमैन पूर्व एमएलसी सलीम परवेज़, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, मदरसा बोर्ड के सचिव अब्दुस सलाम के अलावा कई अन्य अतिथि मौजूद थे. बिहार के कुल चार हजार मदरसा में से सिर्फ तेरह मदरसाें के प्रधान शिक्षक को ये सम्मान दिया गया. जिसमें अररिया के मौलाना शाहिद आदिल कासमी भी शामिल थे. मालूम हो कि ये सम्मान समारोह पिछले दिनों मदरसा बोर्ड के स्थापना के सौ साल पूरा होने के मौके पर शताब्दी समारोह में ये पुरस्कार व सम्मान दिया जाना था जो किसी कारण से उस समय नहीं हो सका था. मौलाना शाहिद आदिल कासमी के सम्मानित होने पर शिक्षा विभाग, मदरसा शिक्षक व संघ के अलावा जिला के शिक्षाविद व उनके अपनों ने मुबारकबाद दी है. जिनमें खास तौर से रजी अहमद तन्हा, दीन रेजा अख्तर, परवेज आलम ,अरशद अनवर अलिफ, रहबान अली राकेश, रफी हैदर अंजुम, मुफ्ती इमामुल बारी कासमी ,मुफ्ती हुमायूं इकबाल, नौशाद आलम, सचिव महताब आलम के अलावा मदरसा के सभी शिक्षकों ने बधाई दी है. सम्मान के रूप में मोमेंटो, शॉल व प्रशस्ति पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
