सुंदरनाथ धाम में मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर निदेशक ने लिया जायजा
निदेशक ने कर्मचारियों को दिये कई निर्देश
कुर्साकांटा. मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर शुक्रवार को डीआरडीए निदेशक ने ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम समेत डुमरिया पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया. डीआरडीए निदेशक इस दौरान सुंदरनाथ मंदिर परिसर के साथ शिव गंगा, माता पार्वती मंदिर का निरीक्षण के साथ मंदिर परिसर में संचालित विभिन्न योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया. निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि पंचायत संचालित योजनाओं के पंचायत सरकार भवन, डब्ल्यूपीयू, पीएम आवास योजना, शौचालय सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया है. मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, आरडीओ संयम राज, सीओ आलोक कुमार,बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र,बीसी श्यामनंदन प्रसाद, पीटीए सतीश कुमार, महंत सिंहेश्वर गिरी, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
