बांग्लादेश के पीएम का फूंका पुतला
बांग्लादेश व पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं
फारबिसगंज. बांग्लादेश में युवक की निर्मम हत्या के विरोध में फारबिसगंज में बजरंग दल ने बांग्लादेश के विरोध में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो यूनुस का पोस्ट ऑफिस चौक पर पुतला जलाया. विरोध प्रदर्शन का अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा बांग्लादेश व पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति ठीक नहीं है. वहां हिंदुओं को अल्पसंख्यक समझकर हत्या की जा रही है. जुलूस पोस्ट ऑफिस चौक से निकालकर पुराना बस स्टैंड होते हुए सुभाष चौक और सुभाष चौक से पुन पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुंचकर पुतला दहन के साथ समापन किया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा नेता शंभू साह, जिला परिषद अध्यक्ष आकाश राज, राजा मिश्रा, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र उर्फ मिंटू शाह, भाजपा नेत्री चांदनी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
