आग से तीन घर जले, लाखों की क्षति

लोगों ने की राहत मुहैया कराने की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 26, 2025 8:38 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के बीरनगर पूरब पंचायत के टपरा टोला वार्ड संख्या 11 में गुरुवार की देर रात अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. इस अगलगी की घटना में दो परिवारों के तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आने से घरों में रखा सारा सामान, अनाज, कपड़े, 80 हजार नगद, जेवर-जेवरात, जरुरी दस्तावेज, बर्तन व जरूरी घरेलू सामग्री नष्ट हो गयी. आग लगने की इस घटना में एक गाय बुरी तरह झुलस गई. जबकि तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी. पीड़ित गृहस्वामी मो ओसिक व मो ओसिम ने बताया कि गुरुवार रात्रि खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे. देर रात अचानक उनके घर से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी. आग देख आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया. तब जाकर गृहस्वामियों की नींद खुली. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. बताया अगलगी में लगभग 06 लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना की सूचना अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र को दी गयी. अंचलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर नुकसान का आकलन कराने व पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है