स्वास्थ्य कर्मियों को दिया कालाजार का प्रशिक्षण
कालाजार रोगी घर घर खोजो अभियान चलेगा
फारबिसगंज. आगामी 29 जनवरी 2025 से 06 जनवरी 2026 तक फारबिसगंज प्रखंड के 12 गांवों में चलाये जाने वाले कालाजार रोगी घर घर खोजो अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को पीएचसी में आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इस अभियान की सफलता को लेकर आमलोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को भी पीएचसी प्रभारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक, बीएचएम हाजी मो सईद उज्जमा साहब, बीईई पंकज कुमार, भीबीडीएस अमरेंद्र कुमार अमर,एजाज अहमद ने इस अभियान के सफलता को लेकर आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. मौके पर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कालाजार रोगी घर घर खोजो अभियान के तहत आशा कर्मियों प्रखंड क्षेत्र के 12 गांव क्रमशः डोरिया सोनापुर,थरिया बकिया,बोकरा,कुड़वा लक्ष्मीपुर,हल्दिया,झिरुआ पुरवारी,औराही पश्चिम,डाक हरिपुर,बथनाहा,परवाहा सैफगंज,अमहारा मधुबनी सहित अन्य गांवों में घर घर पहुंच कर कालाजार रोगी की खोज करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
