उद्योग मंत्री का फारबिसगंज में किया स्वागत

रोड नेटवर्क में लगातार किया जा रहा सुधार

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 26, 2025 9:40 PM

फारबिसगंज. बिहार सरकार के उद्योग व पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का भाजपा-जदयू के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज में भव्य स्वागत किया. मौके पर मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में उद्योगों के विकास के प्रति पूरी तरह संकल्पित है. औद्योगिक इकाइयों को हर हाल में हरसंभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा उद्योग से राज्य में आर्थिक उन्नति होगी. रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा. मक्का ,मखाना, गन्ना आधारित उद्योगों से सीमांचल सहित पूरे बिहार का विकास होगा. उन्होंने कहा मक्का की खेती व किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके व कृषि आधारित उद्योगों को मजबूती मिले. उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क व रोड नेटवर्क में लगातार सुधार किया जा रहा है. सड़कों को अधिक जन-उपयोगी बनाने की योजनाएं चल रही हैं. आने वाले समय में राज्य के किसी भी हिस्से में खराब सड़कों की समस्या नहीं रहेगी. मौके पर पूर्व विधायक विद्यासागर केसरी, जदयू नेता रमेश सिंह,वैश्य समाज के प्रकाश चौधरी, सीताराम भगत, रामनाथ चौधरी, टिंकू भगत, सूरज चौधरी, मुन्ना चौधरी, पप्पू कुमार, भाजपा नेता शिवानी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है