विधायक ने मनाया सांसद का जन्मदिन
केक काटकर सांसद को दी बधाई
नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा स्थित नवयुग गैस परिसर में सोमवार को अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का जन्म दिवस विधायक देवंती यादव सहित कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूमधाम से मनाया. सभी ने सांसद के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की. इस मौके पर विधायक ने कहा कि सांसद प्रदीप सिंह हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों के लिए विकास कार्य करते रहे हैं. वह गरीबों के मसीहा व जन-जन के नेता हैं व उनके कार्यकाल में अररिया का सर्वांगीण विकास हुआ है. जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया, सभी ने सांसद के स्वस्थ्य जीवन व दीर्घायु होने की कामना की. इस मौके पर विधायक देवंती यादव, भाजपा नेता सुरेंद्र यादव उर्फ ननकी यादव, राजेश रजक, मंडल अध्यक्ष घनश्याम यादव, संगीता देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश साह, चुन्ना साह, नरेश दास, किशोरी पासवान, मनोज पासवान, ललन पासवान, भोला रजक, राकेश मुखिया, देवाशीष रक्षित, मदन ठाकुर, घनश्याम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
