डोम सड़क को स्टेट हाइवे बनाने को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सड़क बन जाने से व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
कुर्साकांटा. सोशल मीडिया के जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह ने पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल से मिलकर अररिया जिले के फारबिसगंज स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल से कुर्साकाटा के हत्ता चौक होते हुए किशनगंज जिला के झाला तक डोम सड़क पर निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम योजना सड़क व मुख्यमंत्री ग्राम योजना सड़क को स्टेट हाईवे (टू-लेन) में परिवर्तित करने के लिए ज्ञापन सौंपा. जानकारी देते सोशल मीडिया जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह ने बताया कि डोम सड़क को स्टेट हाइवे टू लाइन में बदलने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. व्यापार व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा व क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी. जिला संयोजक श्री सिंह ने बताया कि पथ निर्माण मंत्री ने डोम सड़क को स्टेट हाइवे टू लाइन में बदलने के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
