37.74 लीटर नेपाली शराब जब्त
तस्कर कुहासे का फायदा उठाकर फरार
बथनाहा. एसएसबी जवानों ने सोमवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त की है. हालांकि शराब तस्कर कुहासे का फायदा उठाकर भाग गया. जब्त शराब की मात्रा 37.74 लीटर बतायी गयी है. यह कार्रवाई बाह्मा सीमा चौकी पथरदेवा कैंप प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान के नेतृत्व में जवान भारत-नेपाल पिलर संख्या 186/1 पर गश्त कर रहे थे. उसी दौरान नेपाल की ओर से एक युवक बाइक पर शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने शराब से लदी बाइक को छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला. जवानों ने बाइक पर लदे बोरे की तलाशी ली. जिसमें नेपाली अंग्रेजी शराब 12.240 लीटर व नेपाली देशी शराब 25.5 लीटर शराब बरामद हुआ. जवानों ने जब्त की गई बाइक व शराब को बथनाहा पुलिस को सौंप दिया. बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एसएसबी से प्राप्त जानकारी के आधार पर अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
