लोहिया स्वच्छता योजना का हुआ शुभारंभ

स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगी नयी गति

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 31, 2025 10:10 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत में बुधवार को लोहिया स्वच्छता योजना का बीडीओ शशि भूषण सुमन व खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के मुखिया उदय शंकर राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि लोहिया स्वच्छता योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना खुले में शौच से मुक्ति दिलाना, स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव सत्येंद्र कुमार सहित खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के सभी 15 वार्ड सदस्य उत्तम सिंह, विद्यानंद राम, उमेश ठाकुर, सुभाष पासवान, सच्चितानंद मेहता, दुर्गी यादव, अबुल हसन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को रवाना किया. इस दौरान ग्रामीणों से स्वच्छता अपनाने कचरा प्रबंधन पर ध्यान देने व अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई. मुखिया उदय शंकर राम ने कहा कि पंचायत स्तर पर लोहिया स्वच्छता योजना के सफल क्रियान्वयन से गांवों की तस्वीर बदलेगी व लोग बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है