राशन कार्ड का केवाईसी अनिवार्य: एसडीओ
बैइक में कई दिये कई दिशा निर्देश
कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में रविवार को राशन कार्ड का केवाईसी शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद एसडीओ रवि कुमार ने पीडीएस दुकानदारों को निर्देश देते बताया कि राशन कार्ड का शत प्रतिशत केवाईसी कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही राशन कार्ड लाभार्थी जिसकी मृत्यु हो गयी या फिर विवाहित हो गया है. वैसे लाभार्थी की रिपोर्ट भी तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही. इस एसडीओ श्री कुमार ने एसएफसी गोदाम प्रबंधक सूफी अख्तर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर एमओ आदिल रशीद, फेयर प्राइस डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मनाथ सिंह, अरुण यादव, विकास कुमार साह, कुमार सत्यम, अनिशा खातून, देवीलाल साह, मनोज यादव, मनोज पासवान, महानंद मंडल, देवनारायण मंडल, रितेश यादव, प्रदीप पासवान समेत सिकटी व कुर्साकांटा के दर्जनों पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.31
—-डीआइजी ने लैलोखर में ग्रामीणों के साथ की समन्वय बैठक
कुर्साकांटा. एसएसबी 52वीं वाहिनी बीओपी लैलोखर परिसर में रविवार को ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी. एसएसबी के डीआइजी राजेश टिक्कू की अध्यक्षता में सीमा की अवैध गतिविधि सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में एसएसबी 52 वीं के कमांडेंट महेंद्र प्रताप मौजूद थे. डीआइजी श्री टिक्कू ने बताया कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के आदर्शों पर चलते हुए एसएसबी के जवान बॉर्डर के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं. सीमा पर बसें ग्रामीणों का भी दायित्व बनता है कि सीमा पर होने वाले अवैध गतिविधि की सूचना एसएसबी को दें. इस दौरान नशीले दवाओं की तस्करी व उससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. ग्रामीणों से सीमा पर थर्ड कंट्री के लोगों को आने-जाने की सूचना साझा करने के साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. बैठक में ग्रामीणों से उनकी परेशानी के बारे में भी जानकारी ली गई व हर संभव समाधान का भरोसा दिया गया. उपस्थित प्रतिनिधियों व आम लोगों से सीमा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के आने-जाने के साथ अवैध गतिविधियों की सूचनाओं का आदान-प्रदान निरंतर एसएसबी के पदाधिकारियों के साथ साझा करने की अपील की गयी. डीआइजी राजेश टिक्कू ने तस्करी पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों व महिलाओं को तस्करी जैसे घिनौने कार्यों में लिप्त होना सभ्य समाज के लिए अभिशाप है. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर जागरूकता लाना आवश्यक है, साथ ही यह हम सभी की जिम्मेदारी भी है. 32डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
