घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

परिवार में पसरा मातम

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 31, 2025 8:23 PM

भरगामा. थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का एक दर्दनाक मामला सामने आया है. जिसमें बाइक की टक्कर से साइकिल सवार एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों व परसागढ़ी पंचायत के सरपंच रामानंद सागर के अनुसार 19 दिसंबर को 02 बजे बेंगवाही-परसाहाट निवासी रामचंद्र मेहता साइकिल से भरगामा बैंक जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें साइिकल सवार रामचंद्र मेहता गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घायल वृद्ध को इलाज के लिए पहले स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया. 11 दिनों तक जिंदगी से जूझने के बाद 30 दिसंबर की देर रात इलाज के दौरान रामचंद्र मेहता की मौत हो गयी. इस संबंध में भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद दोषी बाइक चालक के विरुद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है