पुरानी व रद्दी वस्तुओं को एकत्रित कर बनाया ग्रीटिंग कार्ड

शिक्षकों व छात्रों ने किया एकजूट प्रयास

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 31, 2025 9:53 PM

बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर मानव श्रृंखला तैयार कर 2026 को कलात्मक ढंग से सजाया अररिया. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में नववर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर बच्चों व शिक्षकों ने मिलकर मानव श्रृंखला तैयार कर 2026 को कलात्मक ढंग से सजाया. इसे रोचक व यादगार बनाने में विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षक पार्शल व संगीत शिक्षिका प्रमिला कुमारी, दीपम, श्रृजा, राणा प्रताप आदि शिक्षकों व बच्चों का एकजुट प्रयास रहा. दूसरे तरफ पुरानी व रद्दी वस्तुओं को एकत्रित कर एक वृहत ग्रीटिंग कार्ड भी कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं से तैयार कर सेल्फी प्वाइंट बना डाला. जिसे बनाने में बच्चों की रचनात्मकता व नव वर्ष के आशाओं के बीज अंकुरित होते देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है