30 ग्राम स्मैक के साथ चार लोग धराये

आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा

By Prabhat Khabar Print | April 10, 2024 7:45 PM

जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी नेताजी चौक स्थित एक घर से छापामारी कर 30 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चारों आरोपतों में विशाल कुमार मंडल पिता राम सोभीत मंडल नेताजी चौक, अजय कुमार साह पिता रामचंद्र साह ग्राम हाजी मोहल्ला, रौनक राज तिवारी पिता दीपू तिवारी नेताजी चौक, मो साजिद पिता अब्दुल मतीम खजुरबाड़ी वार्ड संख्या 15 के रूप में हुई है. वहीं बरामद सामग्रियों में स्मैक 30 ग्राम, नेपाली रुपये 28 हजार 900, एक पीस इलेक्ट्रिक वेट मशीन, तीन पीस मोबाइल व नशे में इस्तेमाल होने वाला सिल्वर पेपर बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version