फिजा ने मार्शल आर्ट में लहराया परचम
लोगों ने दी बधाई
अररिया. अररिया जिला थांग-ता मार्शल आर्ट की खिलाड़ी फिजा खान ने आसाम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में परचम लहराया है. फिजा खान अररिया जिला मुख्यालय स्थित मीरा टॉकीज के ऑफिसर कॉलोनी निवासी मो मुजाहिद खान की पुत्री है. साथ ही पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अररिया की 12वीं की छात्रा है. मालूम हो कि फिजा खान का चयन 05वीं बिहार राज्य थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता जो कि 25 से 27 जुलाई 2025 को मुजफ्फरपुर में आयोजित हुई थी. इसी के तहत उनके द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन हुआ था. जो कि 22 से 25 दिसंबर को गुवाहाटी आसाम में आयोजित हुई. इसमें फिजा खान ने 48 किलोग्राम के स्टाइल वन खेली व बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल की. साथ ही जिले से गयी रुनक कुमारी, जानवी भगत व लक्की कुमार का भी सहभागिता रहा. इस उपलब्धि पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सीईओ रवींद्रन संकरण (आइएएस) व बिहार राज्य थांग-ता संघ के महासचिव विकास कुमार झा ने उन्हें शुभकामनाएं दी. राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में फिजा खान का कांस्य पदक जीतने के बाद अररिया जिला थांग-ता संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिन्हा व उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा सहित अररिया जिला खेल पदाधिकारी सान्याल कुमार व कोच संतोष कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करने की उपलब्धि बधाई व शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
